Friday, July 28, 2017

भ्रष्टाचार को छुपाने में हम मौन मोहन के भी बाप हैं, We are the GodFather of Corruption.

भ्रष्टाचार को छुपाने में हम मौन मोहन के भी बाप हैं 
We are God Father of Corruption

(http://azad-azadindia.blogspot.com/2017/07/honest-government-of-India-is-silent.html; http://azad-azadindia.blogspot.com/2017/05/why-department-of-agriculture-and.html)
Department of Animal Husbandry, Dairying, and Fisheries, Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, New Delhi is cheating livestock owner and administrators by saying that in Uttar Pradesh there is no Foot and Mouth Disease since several years. The truth is, FMD has devasted not only livestock owners in several districts (Bulandshahar, 2015) but also the government farms as Indian Veterinary Research Institute, Izatnagar (2016) and Military Dairy Farm, Meerut (2016). But in records, everything has been dumped.
  केंद्रीय कृषि मंत्रालय का पशु पालन, डेरी और मतस्य पालन विभाग कैसे और कबसे धोखा दे रहा है देश को? मुंह पका खुर पका रोग के प्रकोप हर वर्ष होते हैं परन्तु विभाग कहता है पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में ये रोग है ही नहीं, गौ अनु. विश्व विद्यालय मथुरा भी कह रहा है कि ये रोग २०१५ में बुलंदशहर में फैला (https://www.researchgate.net/publication/316356043_Investigation_of_FMD_Outbreak_in_District_Bulandsahar_Uttar_Pradesh_India)
भा. पशु चिकित्सा अनु. सं. संस्थान, बरेली में (https://www.researchgate.net/publication/306324222_Epidemiology_and_Statistics_of_Indian_Veterinary_Research_Institute_Dairy_during_Foot_and_Mouth_Disease_FMD_Outbreak_in_January-February_2016?_iepl%5BviewId%5D=R424kXdyu1TbQGqcFb7NeFiP&_iepl%5BprofilePublicationItemVariant%5D=default&_iepl%5Bcontexts%5D%5B0%5D=prfpi&_iepl%5BtargetEntityId%5D=PB%3A306324222&_iepl%5BinteractionType%5D=publicationTitle), और मिलिट्री डेरी फार्म मेरठ में भी ये रोग २०१६ में फैला, परन्तु पशु पालन, डेरी और मतस्य पालन विभाग दिल्ली कहता है कि . प्र. में ये रोग कई वर्षों से नहीं हुआ.
शायद बरेली, बुलंदशहर और मेरठ अब उत्तर प्रदेश में नहीं है.!
कैसा खेल है किसानो को धोखा देने का और घटिया वैक्सीन के निर्माताओं को लाभ पहुंचाने का? परन्तु यहाँ तो यहाँ, प्रधानमंत्री ऑफिस में भी सुनने वाला कोई नहीं.


More Outbreaks of FMD Vaccine
Two outbreaks of FMD in dairy cattle herds in Mukteshwar, Uttarakhand State (Oct. 2013) and Bhilai, Chhattisgarh State (Dec 2013) in India. In both herds, all cows were vaccinated regularly (twice yearly in Mukteshwar; 4 times yearly in Bhilai) with a commercially available inactivated FMDV-trivalent vaccine containing serotypes A, O, and Asia1. The Mukteshwar operated by the Indian Council of Agricultural Research, this farm housed 40 mature dairy cows amongst which 25 new cases of FMD occurred during the 10 day period of the outbreak (incidence = 25/40; 62.5%). The Bhilai farm was a large commercial dairy operation at which 222 cases of FMD were detected amongst 1836 adult dairy cows over the course of 35 days (incidence = 222/1836; 12.1%). Clinical signs exhibited by cattle consisted of variable combinations of vesicular and erosive stomatitis, interdigital vesicles and erosions, feed refusal, lameness, and ptyalism. All clinically observed FMD infections were confirmed diagnostically by viral genome detection (GD) methods including RT-LAMP and multiplex RT-PCR (mRT-PCR). (Source of Information: Ranjan R, Biswal JK, Subramaniam S, Singh KP, Stenfeldt C, Rodriguez LL, et al. (2016) Foot-and-Mouth Disease Virus-Associated Abortion and Vertical Transmission following Acute Infection in Cattle under Natural Conditions. PLoS ONE 11(12): e0167163. doi:10.1371/journal.)
It is not necessary to mention which brand of vaccine was used, ICAR-IVRI uses FMD Vaccine produced by Indian Immunologicals Ltd.

रोते रहो, जी भर-भर के

Sunday, July 16, 2017

Honest Government of India is Silent since last three years! भारत की ईमानदार सरकार तीन साल से चुप है!

Honest Government of India is Silent since last three years to Hide Corruption and Save Corrupts
घोटाले छुपाने और घोटालेबाजों को बचाने के लिए भारत की ईमानदार सरकार तीन साल से चुप है.
चुप सी क्यों लगी है, अजी कुछ तो बोलिये---

Full Report with Annexures is available at  https://www.researchgate.net/publication/318453663_Honest_Government_of_India_is_Silent_Deceivers_of_India_Deceiving_by_GOI_Committee_and_False_Affidavit_in_High-Court
Don't consider it a small scam. As per government estimates, only FMD Vaccine scam is causing more than 22000 Crore rupees loss every year to Indian Livestock owners due to the spread of FMD. 

Deceivers of India: Deceiving by GOI Committee and False Affidavit in High-Court
After proper testing when CCS NIAH Baghpat reported that the vaccine used under FMD control program (FMD CP) of Government of India is of substandard quality (https://www.researchgate.net/publication/267705649_Testing_of_FMD_Vaccine_intended_to_be_used_under_FMD-CP_of_Govt_of_India_at_CCS_NIAH_Baghpat_UP_India?_iepl%5BviewId%5D=NlTGk5bgqVrLhfkuDcN0CJMx&_iepl%5BprofilePublicationItemVariant%5D=default&_iepl%5Bcontexts%5D%5B0%5D=prfpi&_iepl%5BtargetEntityId%5D=PB%3A267705649&_iepl%5BinteractionType%5D=publicationTitle), the GOI committee was constituted by Indian Council of Agricultural Research on 10th November 2014, chaired by Dr. Gaya Prasad, members were Dr. B. Pattnaik and Dr. Ravinder Sharma (Annexure 1). Retesting of the disputed vaccine was done at Standardization Division of IVRI, Izatnagar. Testing completed on 6th February 2015 (Annexure 2 at point 4). The report from Standardization Division was submitted on 7th February 2015 (Annexure 3).

1. Forgery by the Committee:
The GOI committee submitted its report on 12th January 2015, mentioning that all old and fresh batches of the vaccine passed in the testing at IVRI (Annexure 4, page marked 52, Point 1 para 2).
The GOI Expert Committee report was deposited by the First Respondent no. 1  (Annexure 5) in a PIL at High Court Allahabad, Lucknow Bench (PIL 12586 of 2014 (M/B) as Annexure CA-9 quoting that the report has been accepted by DG, ICAR (Annexure 6)
              By the documents it is clear that the GOI expert committee lied in their report and submitted the report 25 days before testing was completed. The report was submitted to Court i.e., tried to bluff the Honorable Court too.
At IVRI, report was written three times (Annexure 7), two times before compelition of testing (on 6th February 2015). Retesting of disputed FMD vaccine batches at IVRI is itself another big scam in vaccine testing. As per RTI information (Annexure 8)
a.       Samples tested at CCS NIAH were not tested by the committee.
b.      Reserve copy of the samples tested at CCS NIAH available at IVRI, Bengaluru was also not tested by the committee.
c.       Defying all the rules, samples were collected a fresh directly provided by the producers of substandard vaccine rather than collection from state depots where vaccins were available, or from State veterinary Hospital where vaccine was being used or from the market.
d.      Samples, if collected, were collected by unauthorized persons from inappropriate sites (directly from producers).
e.       Samples were never received at IVRI, Izatnagar as under RTI, IVRI failed to provide any proof of sample receipts in writing and also failed to show the samples physically.
f.       The samples were tested at IVRI, Izatnagar (an unauthorized place the to test quality of FMD vaccine) instead of IVRI, Bengaluru.
g. The testing, if any was done at IVRI, Izatnagar was completed on 6th February 2015, and the report was submitted on 7th February 2015. However, the comittee submitted its report based on the said testing 25 days ahead of completion of the vaccine testing. What a cleverly forgery?
h. Report is still with ICAR vigilence but it was submitted on 6th February 2015 to High Court (at Lucknow) claiming that it has been accepted by the Council. The confident traitors bluffed the Court too.
The GOI expert committee also approved addition of enrofloxacin (a fluoroquinolone) as preservative in FMD vaccine intended to be used in dairy animals. The parent company producing enrofloxacin prohibits its use in growing and dairy animals (https://www.researchgate.net/publication/303685698_Use_of_Enrofloxacin_as_Preservative_in_FMD_vaccine?ev=pubitem-pub_supplemented&_iepl%5BviewId%5D=LdonVvGtL3L40IMiq0A92vd508Paq1jwaFx4&_iepl%5Bcontexts%5D%5B0%5D=pdppi&_iepl%5Bdata%5D%5Bmilestone%5D=experimentMilestoneClickedToPublicationFromRelatedWithFulltext&_iepl%5BinteractionType%5D=publicationView). This prohibited because in age below 14 years in human it causes permanent damage to joints, ligaments, tendons and nerves and a child exposed to this drug may start to have epilepsy and he or she can never be an athlete. Probably it may be one of the reasons that India with 130 crores of people has no International athlete.

Why for this all criminal conspiracy? To bluff the country! To cheat the livestock owners of India! To benefit the traitors (supplying substandard vaccines) of India! To cripple the young India! Is it not terrorism? But, no body is ready to hear even the honest Government of India.

2. Bluffing the Government and High-Court: The so called GoI report based on false and forged documents has not been accepted yet even after about three years of submission by the Department (ICAR) under Ministry of Agriculture and Farmers Wefare. However, corrupt officials of Department of Animal Husbandry Dairying and Fisheries submitted the pirated report (as ICAR has never given the Report to anyone being not accepted) to High-Court Allahabad, Lucknow Bench under affidavit that it is an accepted Report and Indian Immunologicals (A Govt Vaccine producer under the DAHDF) used the stolen report or pirated report to malign my image and filed a defamation case against me.

भारत की ईमानदार सरकार चुप है
भारत के गद्दार: भारत सरकार की विद्वत समिति द्वारा धोखा और उच्च न्यायालय में जूठा हलफनामा
कुछ लोग कहते हैं कि सरकार के पास बहुत बड़े बड़े काम है, पर इस मुंह पका खुर पका रोग वैक्सीन घोटाले को छोटा मत समझो, सरकारी आंकड़ों के अनुसार मुंह पका खुर पका रोग से हरवर्ष 22 हजार करोड़ रुपये का चूना पशु पालकों को लग रहा है

उचित जाँच के उपरांत जब चौ. च. सिंह रा. पशु स्वा. संस्थान (CCS NIAH) बागपत द्वारा राष्ट्रीय मुंह पका खुर पका रोग नियंत्रण कार्यक्रम (FMDCP) में प्रयुक्त घटिया वैक्सीन को जब घटिया कहा (https://www.researchgate.net/publication/267705649_Testing_of_FMD_Vaccine_intended_to_be_used_under_FMD-CP_of_Govt_of_India_at_CCS_NIAH_Baghpat_UP_India?_iepl%5BviewId%5D=NlTGk5bgqVrLhfkuDcN0CJMx&_iepl%5BprofilePublicationItemVariant%5D=default&_iepl%5Bcontexts%5D%5B0%5D=prfpi&_iepl%5BtargetEntityId%5D=PB%3A267705649&_iepl%5BinteractionType%5D=publicationTitle) तो उसके विरुद्ध भारत सरकार ने एक विद्वत समिति का गठन किया. जिसका अध्यक्ष डा. गया प्रसाद तथा सदस्य डा. बी पटनायक एवं डा. रविंदर शर्मा बनाये (Annexure 1). घटिया वैक्सीन की जाँच भा. पशु. चि. अनु. सं. संस्थान इज्जतनगर बरेली में जैव मानकीकरण विभाग में ६ फरवरी २०१५ तक हुई (Annexure 2), विभाग ने ७ फरवरी को अपनी रिपोर्ट ईमेल द्वारा डा. गया प्रसाद को भेजी (Annexure 3). यहाँ तक सब कुछ सही प्रतीत होता है.
1. समिति का देशद्रोही करतब: समिति ने अपनी रिपोर्ट भा. पशु. चि. अनु. सं. संस्थान  की रिपोर्ट पहुँचाने से २५ दिन पहले ही १२ जनवरी २०१५ को जमा कर दी.  इस समिति की रिपोर्ट को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में लंबित जनहित याचिका में मुख्य  अभियुक्त के नुमाइंदे द्वारा सबूत के तौर पर यह कहकर जमा कर दी कि इस रिपोर्ट को मान्य कर लिया गया है.  जबकि अभी भी यह रिपोर्ट विभाग में ही जांच के दायरे में है. इसके द्वारा पशु पालको को हानि और घटिया वैक्सीन निर्माताओं को लाभ के अलावा माननीय उच्च न्यायालय को भी धोखा दिया गया (Annexure 4, 5, 6).
भा. पशु. चि. अनु. सं. संस्थान में कि गई जाँच भी अपने आप के घोटाला है. वैक्सीन के ना तो वो नमूने जो CCS NIAH बागपत में टेस्ट किये गए थे और दुबारा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध थे. नाही उन्ही बैच के वो प्रतिरूप जो भा. पशु. चि. अनु. सं. संस्थान बेंगलुरु में रखे गए थे टेस्ट किये गए. सभी नियमों को टाक पर रखकर नए उन नमूने की जाँच का नाटक किया गया जो सीधे कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराये गए थे.जनसूचना अधिकार से प्राप्त जानकारी से पता चला कि सैंपलिंग उन लोगों से करवाई गई जो कानूनन सक्षम नहीं थे, वहां से करवाई (सीधे कंपनी से सैंपल लिए) जहाँ से नहीं होनी चाहिए थी, उस ढंग से करवाई जो कानूनन गलत है. और तो और उसकी जाँच वहां करवाई जहाँ जांच की ना सुविधा थी ना ही वो प्रयोगशाला उस जाँच के लिए अधिकृत थी (सिर्फ भा. पशु. चि. अनु. सं. संस्थान की बेंगलुरु प्रयोगशाला में ही इस वैक्सीन कि जांच करने की मान्यता है. (Annexure 7, 8).
इस वैक्सीन में एनरोफ्लोक्सासिन नामक एंटीबायोटिक को संरक्षण के लिए मिलाने को  इस विद्वत समिति ने अपनी इस रिपोर्ट में उचित बताया है. जबकि इस दवा को बनाने वाली कंपनी कहती है कि इसे संरक्षक के तौर पर, दुधारू पशुओं में, बढ़वार कि आयु में नहीं दिया जा सकता क्योंकि इसके प्रभाव से १४ वर्ष की आयु से काम के बच्चों में जोड़ों और स्नायुओं को इतना नुक्सान पहुंचता है कि उन्हें मिर्गी दौरे आने शुरू हो सकते हैं और उनकी दौड़ने की छमता समाप्त हो जाती है . वैसे इस ग्रुप की और इस दवा के बच्चों में प्रयोग के और भी बहुत से नुक्सान हैं (https://www.researchgate.net/publication/303685698_Use_of_Enrofloxacin_as_Preservative_in_FMD_vaccine?ev=pubitem-pub_supplemented&_iepl%5BviewId%5D=LdonVvGtL3L40IMiq0A92vd508Paq1jwaFx4&_iepl%5Bcontexts%5D%5B0%5D=pdppi&_iepl%5Bdata%5D%5Bmilestone%5D=experimentMilestoneClickedToPublicationFromRelatedWithFulltext&_iepl%5BinteractionType%5D=publicationView). शायद यही कारण है कि १३० करोड़ आबादी वाले देश में एक भी अंतर-राष्ट्रीय स्टार का एथलीट नहीं है. परन्तु गद्दारों को यही तो चाहिए कि देश बर्बाद हो जाये आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएँ.
   क्या यह एक आपराधिक साजिस नहीं है, एक आतंकवादी गतिविधि नहीं है इस देश के पशु पालकों को बर्बाद करने की और इस देश की आने वाली पीढ़ियों को पंगु बनाने की, फिर आसमा चुप है, ये जमी  चुप हैचुप है सारा जहाँ, और भारत की ईमानदार सरकार चुप है. है कोई पूंछने वाला.

I am sharing a video link here: https://www.facebook.com/bhojr.singh.39/videos/1947446788864946/

This is the Same KML Pathak who formed the committee to inquire into substandard FMD vaccine reported by me and then approved the forged report of the committee chaired by another Gaddar to benefit the private vaccine producing companies.

2. देश और हाइ-कोर्ट से भी धोखा: गद्दार समिति क़ी रिपोर्ट न कभी स्वीकृत हुई और ना ही कभी किसी को दी गई ना कोर्ट में जमा करने के लिए ना किसी और उद्देश्य से (क्योंकि अभी तक वो स्वीकृत ही नहीं है) फिर भी DAHDF के निदेशक ने हाई-कोर्ट लखनऊ में यह कहकर जमा कर दी कि रिपोर्ट स्वीकृत कर ली गई है और अपने विभाग की ही एक घटिया वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मान हानि का केस भी वैज्ञानिक पर इसलिए करवा दिया जिससे कि भविष्य में कोई वैज्ञानिक या जाँचकर्ता घटिया वैक्सीन की बात ना कर सके.


मित्रों ऐसे ऐसे घोटलेबाजों को पैदा करने में, चोर से डकैत बनाने में इस ईमानदार सरकार का भी पूरा हाथ है. जब मैने 2014 में इनके द्वारा किए जा रहे वैक्सीन घोटाले को सरकार के सामने रक्खा था तब सरकार ने मुझे ही सज़ा देकर इस गैंग के लोगों तो वीसी और डाइरेक्टर बनाया था. साँप पालोगे तो सब जानते हैं वो क्या करेगा.

Tuesday, July 11, 2017

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी से फेस-बुक पर फेस-टू-फेस में यक्ष प्रश्न: Face to face with Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare on Facebook.

  केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी से फेस-बुक पर फेस-टू-फेस में यक्ष प्रश्न: Face to face with Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare on Facebook. 
https://www.facebook.com/SinghRadhaMohan/photos/gm.660856907449695/1901927790095708/?type=3
A.  माननीय मंत्री महोदय एक प्रश्न जो मुझे और पशुपालकों को अक्सर परेशान करता है उसका आपके पास उत्तर अवश्य होगा:
प्रश्न: जिन पशु रोगों (मुँह पका खुर पका, पीपीआर, ब्रुसेल्लोसिस आदि) को आपके विभाग के किसी भी फार्म पर कंट्रोल नहीं किया जा सका, यहाँ तक कि भारतीय पशुरोग अनुसंधान संस्थान (IVRI) में भी नहींउन रोगो के कंट्रोल प्रोग्राम चलाकर आप किसे धोखा देना चाहते हैं: किसानों को, पशुपालकों को या सारी जनता को. हज़ारों करोड़ रुपयों से चलने वाले ये प्रोग्राम किस के लिए हैं- घटिया वैक्सीन बनाने वालों के लिए, या आपके विभाग के कुछ अफसरों को अमीर बनाने के लिए या कोई और भी लोचा है?
महोदय इस प्रश्न का उत्तर देश के ग़रीब पशुपालकों, बेचारे पशु-चिकित्सकों एवं देश के करदाताओं को अवश्य ही कुछ राहत प्रदान करेगा अतः उत्तर अवश्य देने की कृपा करें.

B.  माननीय मंत्री महोदय मैं आपके सीधे संवाद में पिछले साल भी यह प्रश्न पूंछा था और आपके कहने पर सारे साक्ष्य भी आपके ऑफिस में जमा कर दिए थे, और ईमेल करके कई बार स्मरण भी कराया था, परन्तु उत्तर नहीं मिला अतः प्रश्न एक बार पुनः जरूर पूछूंगा, अति व्यस्तता के बीच कदाचित आपके ध्यान से उतर गया हो.
प्रश्न: सारे साक्ष्य होते हुए भी आपने घटिया क्वालिटी की मुंह पका खुर पका रोग (FMD) की वैक्सीन को अच्छी क्वालिटी की बताने वालों के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. जबकि यह वैक्सीन आपके विभाग के बड़े- बड़े संस्थानों के डेरी फार्मों एवं मिलिट्री डेरी फार्म मेरठ में समयानुसार वैक्सीनेशन के बाद भी रोग से पशुओं को नहीं बचा सकी और सैकड़ों गौ-धन काल कवलित हो गए. और तो और गद्दारों को सजा देने के बजाय उन्हें और बड़े पदों पर बिठा दिया.
 महोदय, मेरा प्रश्न जो पिछले साल था वही आज भी है, क्या ऐसे ही चलती रहेगी पशुओं में बीमारी कंट्रोल करने की बीमार मुहिम? महोदय, जो रिपोर्ट पिछले साल सारे सबूतों के साथ आपसे कंडम करने की प्रार्थना की गई थी वही प्रार्थना फिर से एक बार-
महोदय, भारत सरकार की विद्वत समिति (जिसके अध्यक्ष डा. गया प्रसाद, तत्कालीन उप-महानिदेशक, भा. कृषि अनु. सं. परिषद्) की रिपोर्ट जिसमे मेरे साथी वैज्ञानिकों द्वारा घटिया पाई गई वैक्सीन को उच्च गुणवत्ता की बताकर मेरे विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा था, वो रिपोर्ट झूठ का एक पुलिंदा मात्र ही नहीं है, वो देश के प्रति गद्दारी है क्योंकि जिस टेस्टिंग को करके वो रिपोर्ट बनाई गई थी वो टेस्टिंग पूरी तरह से झूठी और फर्जी थी. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी बताती है कि-
. जो वैक्सीन सैंपल हमारी टीम ने टेस्ट किये थे उन्हें नहीं जांचा गया, ना ही उन सैंपलों के वे प्रतिरूप जांचे गए जो ऐसे मामलों के लिए ही अन्य पार्टी के साथ संरक्षित किये जाते है (जबकि वे प्रतिरूप भा. पशु चि. अनु. सं. संस्थान, बेंगलुरु में ही रखे थे).
2. दुबारा जाँच के लिए सैंपल पुनः कंपनियों से ही उन्हें पर्याप्त समय देकर प्राप्त किये गए जो सिर्फ भारत में ही संभव है.
3. टेस्टिंग के लिए सैंपल कभी भा. पशु चि. अनु. सं. संस्थान बरेली में आये ही नहीं, ना कोई लिखित में प्राप्ति है, ही संस्थान उन्हें कभी दिखा पाया.
4. जो सैंपल लाने गए थे ना तो वो सैंपलिंग के लिए DCGI से अधिकृत थे, ना उन्हें सैंपलिंग का ज्ञान था, ना उन्होंने उचित मात्रा और और संख्या में सैंपलिंग ही की.
5. महोदय, पूरी जांच फर्जी थी यह इससे भी विदित होता है कि जांच वहां की गई जहाँ उसे करने कि ना सुविधा थी और ना ही अधिकार.
6. रिपोर्ट तीन बार लिखी गई/ बदली गई.
7. डा. गया प्रसाद का ज्ञान देखिये कि उन्होंने   भा. पशु चि. अनु. सं. संस्थान बरेली से अंतिम रिपोर्ट जो फरवरी २०१५ को भेजी गई उससे २५ दिन पहले ही १२ जनवरी २०१५ को अपनी रिपोर्ट लिख दी और उसी दिन महानिदेशक, भा. कृषि अनु. सं. परिषद् से स्वीकृत भी करा ली.
8. जिसके (मेरे) विरुद्ध यह रिपोर्ट थी उसे रिपोर्ट की प्रति देने से गोपनीय कहकर मन कर दिया गया परन्तु घटिया वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के पास ये हाई-कोर्ट में जमा होने से ( फरवरी २०१५) पहले ही पहुँच गई, और उन्होंने इस तथाकथित गोपनीय रिपोर्ट को इंटरनेट पर भी परिचालित (जनवरी २०१५) भी कर दिया. करते भी क्यों ना, ये रिपोर्ट तो डा. गया प्रसाद ने लिखी ही उनके लिए थी. 
9. हाई-कोर्ट में शपथ पत्र पर लिखा गया गया कि रिपोर्ट भा. कृषि अनु. सं. परिषद् से स्वीकृत है जबकि अभी भी भी इसपर विजिलेंस जांच चल रही है कि डा. गया प्रसाद को फर्जी रिपोर्ट देने के लिए कैसे बचाया जाये और डा. भोज राज सिंह को कैसे फंसाया जाए.


इस सबके बावजूद भी यदि महोदय देशद्रोहियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करते या किये तो ये तो मेरा, गरीब पशुपालकों का, बेजुबान पशुओं का, देश की गौओं का, और इस देश का दुर्भाग्य ही है. वर्ना आपके जितना ज्ञानवान केंद्रीय मंत्री तो इसपर बहुत पहले ही एक्शन ले लिया होता और देश द्रोही आज देश के कृषि अनुसंधान एवं कृषि शिक्षा को दिशा-दसा ना दे रहे होते.

It has also been submitted with PMO Office at http://www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/
Your Registration Number is : PMOPG/E/2017/0379581 
Subject- मिलने का समय देने की कृपा करें.
आदरणीय महोदय, मैंने निम्न-लिखित  सन्देश और मेरे प्रश्न कई बार ईमेल द्वारा तथा स्वयं जाकर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी के कार्यालय को दिए हैं, अब आपकी ओर से आशा देखते हुए अपने प्रश्न जो कृषि मंत्री जी को दिए थे आपको प्रेषित कर रहा हूँ.
A.        मुँह पका खुर पका, पीपीआर, ब्रुसेल्लोसिस आदि जब  भारतीय पशुरोग अनुसंधान संस्थान IVRI में कण्ट्रोल नहीं किये जा सके तब, उन रोगो के कंट्रोल प्रोग्राम चलाकर आप किसे धोखा देना चाहते हैं. ये प्रोग्राम किस के लिए हैं- घटिया वैक्सीन बनाने वालों के लिए, या आपके विभाग के कुछ अफसरों को अमीर बनाने के लिए
B.        सारे साक्ष्य होते हुए भी आपने घटिया क्वालिटी की मुंह पका खुर पका रोग की वैक्सीन को अच्छी क्वालिटी की बताने वालों के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. जबकि यह वैक्सीन सरकारी विभाग के बड़े- बड़े संस्थानों के डेरी फार्मों एवं मिलिट्री डेरी फार्म मेरठ में समयानुसार वैक्सीनेशन के बाद भी रोग से पशुओं को नहीं बचा सकी और सैकड़ों गौ-धन काल कवलित हो गए. और तो और गद्दारों को सजा देने के बजाय उन्हें और बड़े पदों पर बिठा दिया.
महोदय, भारत सरकार की विद्वत समिति -जिसके अध्यक्ष डा. गया प्रसाद, तत्कालीन उप-महानिदेशक, भा. कृषि अनु. सं. परिषद्- की रिपोर्ट जिसमे मेरे साथी वैज्ञानिकों द्वारा घटिया पाई गई वैक्सीन को उच्च गुणवत्ता की बताकर मेरे विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा था, वो रिपोर्ट झूठ का एक पुलिंदा मात्र ही नहीं है, वो देश के प्रति गद्दारी है क्योंकि जिस टेस्टिंग को करके वो रिपोर्ट बनाई गई थी वो टेस्टिंग पूरी तरह से झूठी और फर्जी थी. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी बताती है कि-
. जो वैक्सीन सैंपल हमारी टीम ने टेस्ट किये थे उन्हें नहीं जांचा गया, ना ही उन सैंपलों के वे प्रतिरूप जांचे गए जो ऐसे मामलों के लिए ही अन्य पार्टी के साथ संरक्षित किये जाते है -जबकि वे प्रतिरूप भा. पशु चि. अनु. सं. संस्थान, बेंगलुरु में ही रखे थे-.
2. टेस्टिंग के लिए सैंपल कभी भा. पशु चि. अनु. सं. संस्थान बरेली में आये ही नहीं, ना कोई लिखित में प्राप्ति है, ही संस्थान उन्हें कभी दिखा पाया.

3. डा. गया प्रसाद ने   भा. पशु चि. अनु. सं. संस्थान बरेली से टेस्ट रिपोर्ट जो फरवरी २०१५ को भेजी गई उससे २५ दिन पहले ही १२ जनवरी २०१५ को अपनी रिपोर्ट लिख दी और उसी दिन महानिदेशक, भा. कृषि अनु. सं. परिषद् से स्वीकृत भी करा ली.