Monday, November 21, 2022

गौमूत्र कितना लाभकारी कितना हानिकारक

 गौमूत्र पर किया गया यह शोध कई भ्रांतियों को यकायक समाप्त कर देता है अतः पठनीय तो है।

Video link: https://youtu.be/9DzApvJaJtg

गौमूत्र, पंचगव्य का एक महत्वपूर्ण घटक है, बगैर गौमूत्र के बहुत से हिन्दू रीती रिवाज अधूरे से रहते हैं। हाल ही में एक अंतराष्ट्रीय शोध पत्रिका (Infectious Disease Research; DOI: 10.53388/IDR20221125023) में प्रकाशित शोध से ज्ञात हुआ है कि ताजे गौमूत्र में बहुत से हानिकारक जीवाणु हो सकते हैं जो आपको पंचगव्य युक्त प्रसाद खाने के उपरान्त चिकित्सक का आश्रय लेने को विवश कर सकते हैं। कुल ४१ ताजा गौमूत्र के नमूनों कि जांच करने पर ज्ञात हुआ कि सिर्फ ५ नमूनों में ही कोई हानिकारक जीवाणु नहीं था। गौमूत्र के नमूनों में जो जीवाणु मिले उनमे सर्वाधिक महत्वपूर्ण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे एस्चेरीचिया कोलाई, साल्मोनेला एन्टेराइटीडीस,क्लेबसिएल्ला नुयमोनी, ऐसिनेटोबैक्टर, हैफनिया ऐल्वियाई, एन्टेरोकॉकस फीकेलिस, प्रोटियस मिराबिलिस, एवं स्टेफाईलोकॉकस एपिडर्मिडिस आदि । ये जीवाणु आपके शरीर में इन्फेक्शन पैदा करके घातक रोग उत्पन्न कर सकते हैं।

इस शोधपत्र में यह भी बताया गया है कि गौमूत्र में कोई विशेष जीवाणुनाशक शक्ति नहीं होती, और जो होती है उतनी ही अक्सर आपके अपने मूत्र में तथा भैंस के मूत्र में भी होती है। और कई मामलों में तो भैंस के मूत्र में गाय और मनुष्य के मूत्र से कहीं ज्यादा जीवाणुनाशक शक्ति होती है। यह शोध यह भी प्रकाशित करता हैं कि गाय कि विभिन प्रजातियों के मूत्र में भी जीवाणुनाशक शक्ति के आधार पर किसी नश्ल विशेष को अच्छा या बुरा नहीं कह सकते।

Source: https://www.researchgate.net/publication/365614801_Bacterial_profile_and_comparative_antimicrobial_efficacy_of_fresh_urine_of_cows_buffaloes_and_humans

इस शोध में साफ़ तौर पर यह बताया गया है कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य कारणों से मनुष्यों को ताज़ा गौमूत्र के सेवन कि सलाह नहीं दी जा सकती ।

Even if Holy cow urine has medicinal use or Amrit one should not take it, it may harm you. Many poisons are medicine in a doctor's hand but kill you if taken on your own. Don't be your own doctor. Don't poison yourself, life is precious. Do you not remember Rahu, taken Amrit at his own and fate; while Devtas took it in measured dose from Vishnu and became immortal and revered. Do you know that medicines and tonics sold in the market on the counter are approved by an authority like the FDA, CDSCO, and DCGI but cow urine products either Arks of Fresh are still not approved? But it is your life thus your choice. https://lnkd.in/d_2bYE7i
डाक्टर के हाथ में जहर भी अमृत होता है और अपने आपसे लिया हुआ अमृत भी जहर, सनातनी हैं तो राहु के बारे में तो आप जानते ही होंगे. अतः चाहे वो गौमाता का मूत्र ही क्यों ना हो, अमृत ही क्यों नाहो यदि आपका डाक्टर उसे आपको नहीं दे रहा तो वह जहर ही है. आपको टॉनिक भी तभी लेने चाहियें जब डाक्टर कहे वरना आपकी अपनी जिंदगी है चाहे जैसे खेलिए. वैसे भी भारत में आपको राह चलते डाक्टरी सलाह देने वाले बगैर ढूंढे भी बहुतायत से पाए जाते हैं. और आपको पता ही होगा, "नीम हक़ीम ख़तराये जान".
आप जो दवाएं या टॉनिक खाते-पीते हैं उन्हें बेचने की अनुमति देने वाली संस्था है (CDSCO) परन्तु बाजार में बिकने वाले ज्यादातर गौमूत्र उत्पाद कैसे हैं और कैसे बिक रहे हैं बताने की आवश्यकता नहीं क्योंकि आप मुझसे ज्यादा बुद्धिमान और अपना भला बुरा समझते हैं.

मेरा देश बड़ी तेजी से बदल रहा है.

मेरे बिना शुद्ध किया गाय का मूत्र न पीने की सलाह देने पर विभाग तो विभाग, कैबिनेट मंत्री तक मेरे पीछे पड़ गए, यह देश बुरी तरह से अंध भक्तों, सनातन मूर्खों, और अंधविश्वासियों का देश बनता जा रहा है. अपनी जन्म देने वाली और पालन करने वाली माता का तो ध्यान रख नहीं सकते गौ माता का मूत्र भी पियेंगे और गोबर भी खाएंगे, उसे ड्राइंग रूम में रखकर ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाएंगे और अपनी सगी माता को घर भी नहीं बुलाएंगे. सचमुच सनातन में बड़ी शक्ति है. आने वाले समय में आपको गोबर खाना और गौमूत्र तो पीना ही पड़ेगा अतः वैज्ञानिकों ने (The Livestock Research Station, Palamaner) आपकी समस्या को हल करने के लिए तैयार की है यह ड्राइंग रूम में रखने लायक पुंगनूर गाय.अब आपको गोबर खाने और गोमूत्र पीने के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं, नाही यह सोचने की जरूरत कि किस ब्रांड का गोबर और गोमूत्र सुरक्षित है, पुंगनूर गाय पालो और सब कुछ ताजा-ताजा जब चाहे प्रयोग करो. https://twitter.com/i/status/1702905756151079030